लोहरदगा: रामनवमी के दौरान लोहरदगा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन तैयार है. दोपहर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर लोहरदगा में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी मंगाई गई है. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- जुलूस के पहले हर घर के ऊपर की जाएगी ड्रोन से रेकी, शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
तीन एसपी, एक डीआईजी, एक आईजी करेंगे निगरानी: लोहरदगा में रामनवमी के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यहां पर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार के अलावे दो और एसपी, डीआईजी और आईजी खुद निगरानी कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के सभी इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावे वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है. खुद एसपी देर रात तक मोटरसाइकिल से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एक-एक इलाके पर नजर रखी जा रही है. लोहरदगा संवेदनशील जिले में से एक माना जाता है. जिसकी वजह से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सबसे खास इंतजाम किए गए हैं.