लोहरदगाः जिले में लॉकडाउन के कड़ाई से अनुपालन को लेकर अब प्रशासनिक गतिविधि और भी ज्यादा तेज हो चुकी है. उपायुक्त आकांक्षा रंजन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी प्रखंड मुख्यालयों तक पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. सड़कों पर उतरकर वाहनों की जांच भी कर रहे हैं. इस दौरान लोहरदगा के सेन्हा में एसडीओ ज्योति कुमार झा ने अभियान चलाते हुए लापरवाह वाहन चालकों को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग में कमिश्नर ने बताई पुलिस की दोहरी भूमिका
अधिकारियों से कहा रात-दिन करें जांच
एसडीओ ज्योति कुमार झा ने अधिकारियों से कहा कि लापरवाह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें. किसी भी स्थिति में लॉकडाउन में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी. जो अधिकारी अपने दायित्वों को सही तरीके से नहीं निभाएंगे, उन पर भी कार्रवाई तय है. एसडीओ ने अधिकारियों को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और वाहनों को जब्त करने का साफ तौर पर निर्देश दिया है. एसडीओ के निर्देश के बाद कई लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की गई है. कई वाहनों को जब्त भी किया गया.
बता दें कि लोहरदगा में जिला प्रशासन अब बेहद सक्रियता से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुपालन को लेकर कार्रवाई कर रही है.