लोहरदगा: जिले में सोमवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर आगामी 31 जनवरी को आहूत राष्ट्रव्यापी रेल-रोड चक्का जाम आंदोलन सफल होगा. इसे लेकर जनसंपर्क और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर 5 राज्यों के सभी जिलों में बैठकों का दौर जारी है.
आदिवासियों को मिले न्याय
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि देश में कोई नहीं चाहता कि किसान और मजदूर को न्याय मिले. उसी प्रकार से आदिवासियों को भी न्याय मिलना चाहिए. आदिवासी समाज अपने ही हक से दूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि 31 दिसंबर तक सरना धर्म कोड को भारत सरकार लागू करे. अन्यथा आंदोलन को तेज करते हुए वे 31 जनवरी 2021 को जोरदार आंदोलन करेंगे. इस बार वे अपने हक और अधिकार को लेकर रहेंगे. वे किसी भी स्थिति में आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जदयू के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार महतो, प्रदेश सचिव प्रकाश महतो, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य बिरजमनी उरांव आदि मौजूद थे.