लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिसमें मोटरसाइकिल पर बैठी दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छात्राओं को लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया था. जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई.
मोटरसाइकिल से गुमला से लोहरदगा लौट रही थीं छात्राएंः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुमला जिले के कोयनार टोंगरी टोली निवासी पत्रिक बिलू की पुत्री रितिका बिलू की मौत हो गई है. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल एलिन सोरेन को अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं मोटरसाइकिल से गुमला से लोहरदगा लौट रही थीं. इसी दौरान कंडरा चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रितिका बिलू की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
गंभीर रूप से घायल छात्रा का अस्पताल में चल रहा है इलाजः लोहरदगा में रफ्तार ने फिर एक बार कहर बरपाया है. सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की सूचना मृतका के घरवालों को दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.