लोहरदगा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भरोसा जताते हुए कहा है कि बाबूलाल मरांडी किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने यह भरोसा जताया है कि बाबूलाल मरांडी अपनी पहचान को बनाए रखेंगे. वह किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. इस प्रकार की बातें अफवाह हो सकती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
अपनी पहचान बनाए रखेंगे बाबूलाल
डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. डॉ. रामेश्वर राव ने लोहरदगा में कहा कि जहां तक वह बाबूलाल मरांडी को जानते हैं, वह अपनी पहचान को बनाए रखने पर विश्वास करते हैं. वह किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. रामेश्वर उरांव के लोहरदगा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- BJP के साथ जेवीएम का हो सकता है विलय, राजनीतिक गलfयारे में जोरों पर चर्चा
पहले बीजेपी के सदस्य थे बाबूलाल
रामेश्वर उरांव ने भी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वह लोहरदगा सहित राज्य के विकास में पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे. राज्य का संपूर्ण विकास ही उनका उद्देश्य है. बता दें कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. क्योंकि जेवीएम बनाने से पहले बाबूलाल मरांडी बीजेपी में ही थे और राज्य के पहले मुख्यमंत्री वो बीजेपी से ही बने थे.