लोहरदगा : लोहरदगा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. लोहरदगा में बहुत जल्द शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने वाला है. लाखों रुपये की लागत से लोहरदगा में इसका निर्माण किया गया है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहल पर शूटिंग रेंज बनकर लगभग तैयार है. शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर में आपको अभ्यास करने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की भी जरूरत नहीं होगी.
एक से बढ़कर एक मंगाई गई बंदूकेंः लोहरदगा जिले में राज्यसभा सांसद मद और अन्य योजनाओं के माध्यम से बीएस कॉलेज मैदान में शूटिंग रेंज का निर्माण कराया गया है. आकर्षक भवन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक बंदूकें मंगाई गई है. इलेक्ट्रॉनिक टारगेट भी स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से यह ट्रेनिंग सेंटर सुसज्जित होगा. लोहरदगा जैसे छोटे से जिले के लिए प्रतिभाओं को आगे ले जाने को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसका निर्माण कराया है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू खेल को लेकर हमेशा से गंभीर रहे हैं. चाहे वह क्रिकेट प्रतियोगिता और क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की बात हो, या फिर फुटबॉल, एथलेटिक्स और दूसरे इवेंट की बात हो, राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा को एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश की है.
शूटिंग सेंटर से लोहरदगा मिलेगी नई पहचानः शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से भी राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर एक बेहतर मौका मिल पाएगा. शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर के शुरू होने को लेकर अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. कभी भी इसके उद्घाटन की तिथि घोषित हो सकती है. शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर लोहरदगा को एक नई पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा. यहां की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल पाएगा. खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने की कोशिश की गई है. आने वाले समय में इसका परिणाम भी नजर आएगा.