ETV Bharat / state

लोहरदगा के लोगों का 110 साल बाद सपना होगा पूरा, टोरी होते हुए दिल्ली जाएगी राजधानी एक्सप्रेस - लोहरदगा में रेल परिचालन

राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) अब लोहरदगा के टोरी होते हुए दिल्ली जाएगी. जिससे लोहरदगा के अलावा सिमडेगा, गुमला और रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

ETV  Bharat
ट्रेन का परिचालन
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:53 PM IST

लोहरदगा: जिले के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है. जल्द ही लोहरदगा के लोग कुछ घंटों में दिल्ली तक का सफर तय करेंगे. लगभग 110 साल के इंतजार के बाद लोगों का यह सपना पूरा होगा. राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का परिचालन अब लोहरदगा टोरी होते हुए किया जाएगा. जिससे लोहरदगा के अलावा सिमडेगा, गुमला और रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढे़ं: अगर ट्रेन के देरी से पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं तो रेलवे देगा मुआवजा


रांची से लोहरदगा के बीच साल 1911 में रेलगाड़ी की शुरुआत हुई थी. जब लोहरदगा में रेल यात्रा की शुरुआत हुई थी, उस समय देश के चुनिंदा स्थानों में ही रेल की सुविधा थी. सबसे पहले भाप इंजन के सहारे छोटी लाइन में ट्रेन का परिचालन होता था. जिसके कारण कहीं जाने-आने में काफी समय लगता था. लेकिन लोहरदगा के लोगों के लिए यह रेल सेवा किसी वरदान से कम नहीं था. ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों को काफी फायदा होता था. वहीं मालगाड़ी से बॉक्साइट लोहरदगा से मुरी पहुंचाया जाता था. उसके बाद अब डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन का दौर आ गया.

देखें पूरी खबर



कई घंटे का बचेगा समय, क्षेत्र के विकास को मिलेगी उड़ान


लोहरदगा के लोगों को जो सालों से इंतजार था वो अब खत्म होने जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन पहले रांची से होते हुए दिल्ली तक होता था. जिसकी वजह से लगभग 4 से 6 घंटे अधिक समय दिल्ली पहुंचने में लग जाता था. लेकिन अब राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा टोरी होते हुए किया जाएगा. इससे यात्रियों को कई घंटे के समय की बचत होगी. लोहरदगा और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी. लोहरदगा का बाजार सीधे दिल्ली से जुड़ सकेगा. यहां के व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलेगा. राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होने से लोहरदगा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


इसे भी पढे़ं: दिवाली-छठ से दो महीने पहले ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल गाड़ियों की आस में लोग

दो सांसदों के पहल से लोहरदगा से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन


सांसद संजय सेठ और लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा के रास्ते से होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी. दोनों ही सांसद कई बार रेल मंत्री से इस योजना को लेकर मिल चुके हैं. तैयारियां भी जोरों से चल रही है. डीआरएम, सेफ्टी के अधिकारी सहित कई अधिकारियों का लगातार लगातार दौरा भी हो रहा है. रेल लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है.

लोहरदगा: जिले के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है. जल्द ही लोहरदगा के लोग कुछ घंटों में दिल्ली तक का सफर तय करेंगे. लगभग 110 साल के इंतजार के बाद लोगों का यह सपना पूरा होगा. राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का परिचालन अब लोहरदगा टोरी होते हुए किया जाएगा. जिससे लोहरदगा के अलावा सिमडेगा, गुमला और रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढे़ं: अगर ट्रेन के देरी से पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं तो रेलवे देगा मुआवजा


रांची से लोहरदगा के बीच साल 1911 में रेलगाड़ी की शुरुआत हुई थी. जब लोहरदगा में रेल यात्रा की शुरुआत हुई थी, उस समय देश के चुनिंदा स्थानों में ही रेल की सुविधा थी. सबसे पहले भाप इंजन के सहारे छोटी लाइन में ट्रेन का परिचालन होता था. जिसके कारण कहीं जाने-आने में काफी समय लगता था. लेकिन लोहरदगा के लोगों के लिए यह रेल सेवा किसी वरदान से कम नहीं था. ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों को काफी फायदा होता था. वहीं मालगाड़ी से बॉक्साइट लोहरदगा से मुरी पहुंचाया जाता था. उसके बाद अब डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन का दौर आ गया.

देखें पूरी खबर



कई घंटे का बचेगा समय, क्षेत्र के विकास को मिलेगी उड़ान


लोहरदगा के लोगों को जो सालों से इंतजार था वो अब खत्म होने जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन पहले रांची से होते हुए दिल्ली तक होता था. जिसकी वजह से लगभग 4 से 6 घंटे अधिक समय दिल्ली पहुंचने में लग जाता था. लेकिन अब राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा टोरी होते हुए किया जाएगा. इससे यात्रियों को कई घंटे के समय की बचत होगी. लोहरदगा और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी. लोहरदगा का बाजार सीधे दिल्ली से जुड़ सकेगा. यहां के व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलेगा. राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होने से लोहरदगा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


इसे भी पढे़ं: दिवाली-छठ से दो महीने पहले ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल गाड़ियों की आस में लोग

दो सांसदों के पहल से लोहरदगा से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन


सांसद संजय सेठ और लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा के रास्ते से होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी. दोनों ही सांसद कई बार रेल मंत्री से इस योजना को लेकर मिल चुके हैं. तैयारियां भी जोरों से चल रही है. डीआरएम, सेफ्टी के अधिकारी सहित कई अधिकारियों का लगातार लगातार दौरा भी हो रहा है. रेल लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.