लोहरदगा: लंबे इंतजार के बाद लोहरदगा जिला अब रेडियो कनेक्टिविटी से जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से जिले में रेडियो कनेक्टिविटी का उद्घाटन किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण सहित कई लोगों की मौजूद रहे. लंबे समय से लोहरदगा में रेडियो कनेक्टिविटी का लोगों को इंतजार था, यह सपना अब जाकर पूरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Godda FM Radio: पीएम नरेंद्र मोदी ने एफएम रेडियो की शुरुआत, गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन
लोहरदगा के लोग अब ले सकेंगे एफएम का आनंद: लोहरदगा के लोग अब एफएम का आनंद ले सकेंगे. आकाशवाणी केंद्र का कार्यालय पिछले कई दशक से मौजूद था, लेकिन लोहरदगा के लोगों को रेडियो का आनंद नहीं मिल पा रहा था. अब जाकर यह इंतजार खत्म हुआ है. लोहरदगा में अब एफएम पर विविध भारती सुनना हो तो आपको 101.3 फ्रीक्वेंसी ट्यून करना होगा. नए ट्रांसमीटर के साथ लोहरदगा में एफएम रेडियो की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा में एफएम का ऑनलाइन उद्घाटन किया. यह उद्घाटन समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान लोहरदगा के विधायक और वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव, उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा प्रसार भारती कार्यालय में उद्घाटन किया गया.
20 किलोमीटर के दायरे में सुन सकेंगे एफएम: लोहरदगा में नए ट्रांसमीटर से एफएम शुरू होने के बाद लोहरदगा के आसपास के करीब 20 किलोमीटर के रेडियस में लोग बेहतर क्वॉलिटी के साउंड के साथ एफएम सुन सकेंगे और इसमें विविध भारती चैनल के कार्यक्रमों का आनंद ले पाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया है. इसमें झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा, साहिबगंज भी शामिल हैं. इन तीनों जगह 100 वाट के एफएम ट्रांसमीटर स्थित हैं.