लोहरदगा: जिले के डीसी डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण और उप विकास आयुक्त समीरा एस को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भूमि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया है. विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी और डीडीसी ने यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों प्राप्त किया, जो लोहरदगा के लिए यह गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे लोहरदगा एसपी! किसी को दिया टॉफी तो किसी को मिला दंड
पूरे देश के 75 जिलों में लोहरदगा भी शामिल: राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश के 75 जिलों में लोहरदगा को भी यह सम्मान मिला है. लोहरदगा जिले की ओर से उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त समीरा एस को लैंड डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है. लोहरदगा के साथ झारखंड के 9 जिलों को भी यह सम्मान मिला है. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, दुमका, चतरा, गुमला, गिरिडीह, खूंटी और सिमडेगा शामिल हैं.
डीसी और डीडीसी के नेतृत्व में सेल डीड, खतियान और अन्य जमीन संबंधी डॉक्यूमेंट का डिजिटलाइजेशन करने का 99 प्रतिशत से अधिक सफलतापूर्वक किया गया है. लोहरदगा डीसी और डीडीसी को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने पर यहां के लोगों ने खुशी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी है. लोगों का कहना है कि यह सम्मान मिलना अपने आप में लोहरदगा जिले के लिए गौरव की बात है. लोहरदगा जिले के अधिकारी और कर्मचारियों ने बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए भूमि संबंधी आंकड़ों को बेहतर रूप से डिजिटलाइजेशन करने में अपनी भूमिका निभाई है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.