लोहरदगा: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, उससे कोई भी बच नहीं सकता. लोहरदगा में कुछ ऐसा ही रोचक मामला प्रकाश में आया है. जहां तू चोर मैं सिपाही, वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिस ने आखिरकार चोर को जेल भेजकर ही दम लिया. इसमें सबसे मजेदार बात यह रही कि अलमारी के अंदर कौन था और पुलिस ने किसे अलमारी के अंदर से पकड़ा.
इसे भी पढ़ें- जी ललचाए...घर में घुसा चोर शराब गटककर हुआ बेसुध, पकड़ा गया
लोहरदगा में चोर गिरफ्तार किया गया, अलमारी में बंद चोर को पुलिस ने पकड़ा है. जिला के कुड़ू थाना की पुलिस ने चोरी के एक मामले में कुड़ू थाना क्षेत्र के हुरहद गांव निवासी खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पहले पुलिस ने खुर्शीद अंसारी को मेडिकल जांच के लिए कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इसी दौरान रास्ते में पुलिस को चकमा देकर खुर्शीद अंसारी ने हथकड़ी को तोड़ डाला. खुर्शीद अंसारी छिपने के लिए भागने लगा. पुलिस भी उसके पीछे भाग रही थी.
इसी दौरान खुर्शीद अंसारी छुपते-छुपाते कुड़ू बाजार टांड़ में जा पहुंचा. जहां पर अपने गांव के ही एक अलमारी पेंट करने की दुकान में पहुंच गया. दुकानदार ने चोर की मदद करते हुए उसे अलमारी के अंदर बंद कर दिया. जिससे किसी को खबर ना हो कि यहां कोई छिपा हुआ है. पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने अलमारी की तलाशी ली तो उसके अंदर से फरार चोर को धर दबोचा. इधर पकड़े जाने के डर से दुकानदार मौके से फरार हो गया. आखिरकार पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे चोर खुर्शीद अंसारी को पुलिस ने दबोचा ही लिया.
लोहरदगा पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश कर रहे चोर को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर धर दबोचा. चोर हथकड़ी तोड़कर भाग निकला था. इसके बाद एक दुकान में अलमारी के अंदर चोर जाकर छिप गया था. पुलिस ने पीछा करते हुए चोर को दबोचा है. इस मामले में दुकानदार की तलाश की जा रही है, जो फरार बताया जा रहा है.