लोहरदगा: जिले में शहर की गलियों से लेकर हसीन वादियों वाले प्रखंड पेशरार में भी कोरोना की दस्तक ने आम आदमी को बेचैन कर दिया है. पेशरार प्रखंड में विगत 72 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 12 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सीआरपीएफ 158 बटालियन के 4 जवान, जिला पुलिस बल के 5 जवान और पेशरार प्रखंड कार्यालय के तीन कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लोहरदगा में अब तक संक्रमण के 556 मामले सामने आ चुके हैं. जिले के सभी 7 प्रखंडों में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र
पेशरार प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. जनवरी 2020 में 23 जनवरी को लोहरदगा में हिंसा के बाद लंबे समय तक पेशरार की वादियां पर्यटकों से दूर होकर रह गई थी. इसके बाद स्थिति सामान्य होने लगी तो कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पर्यटन पर विराम लग गया. फिर से पर्यटकों का आना-जाना प्रखंड क्षेत्र में शुरू हुआ तो इस क्षेत्र में संक्रमण के लगातार मामले सामने आने लगे. ऐसे में पेशरार प्रखंड की हसीन वादियां फिर एक बार पर्यटकों से दूर होती नजर आ रही है. पेशरार प्रखंड में केकरांग झरना, लावापानी झरना और अरहुम नाला सहित कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां पर सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
लोहरदगा में संचालित है 5 कोविड सेंटर
जिले में फिलहाल 5 कोविड-19 संचालित हैं. जिसमें कुडू प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र चिरी में एक, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में एक, शहर के बालिका आवासीय विद्यालय में एक, सेन्हा के जेएनवी जोगना में एक और सदर अस्पताल में एक केंद्र संचालित है. लोहरदगा जिले में अब तक कुल 411 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 142 सक्रिय मरीज अभी भी कोविड-19 सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं. लोहरदगा जिले के सभी 7 प्रखंडों में सक्रिय मरीज सामने आ चुके हैं. सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र में है. इसमें से शहरी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक मिली है. लोहरदगा जैसे छोटे आबादी वाले क्षेत्र में 550 से ज्यादा सक्रिय मरीजों के मामले सामने आने की वजह से आम आदमी खौफ में नजर आ रहा है.