लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर लोहरदगा में बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में 24 अप्रैल को होने वाली चुनावी सभा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसपीजी की निगरानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पूरे पंडाल को वाटर प्रुफ तरीके से तैयार किया गया है.
एसपीजी के अधिकारियों और जवानों की निगरानी में पूरे पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. पंडाल के आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. पंडाल को वाटरप्रूफ तरीके से तैयार किया गया है. जिससे कि मौसम की किसी भी स्थिति में लोग प्रधानमंत्री को आराम से सुन सकें. भाजपा कार्यकर्ता भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. वीआईपी कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली एजेंसी को पंडाल निर्माण का जिम्मा दिया गया.
इस पंडाल में व्यवस्था ऐसी है कि एक लाख लोग आराम से बैठकर प्रधानमंत्री को सुन सकते हैं. इसके अलावा लगभग 50 हजार लोग खड़े रहकर प्रधानमंत्री को सुनेंगे. फिलहाल कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार रात में काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद फिर एक बार पूरे कार्यक्रम स्थल की जांच होगी. तब जाकर बुधवार को प्रधानमंत्री यहां से लोगों को संबोधित करेंगे.