ETV Bharat / state

लोहरदगा में हाथियों का आतंक, खौफ में ग्रामीण - फसलों को भी नुकसान

लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने 24 घंटे के अंदर कई घरों को और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. भंडरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भी दरवाजा तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए. वहीं वन विभाग की टीम ने भी हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.

हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:21 PM IST

लोहरदगा: खेतों में फसल लहलहाने के साथ ही बेतला और आसपास के जंगलों से हाथियों का झुंड अपने भोजन की तलाश में लोहरदगा की ओर पहुंच चुका है. चार हाथियों का झुंड फिलहाल भंडरा थाना क्षेत्र के नौडीहा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहा है.

हाथियों का उत्पात

खदेड़ने की कोशिश
हाथियों के झुंड ने 24 घंटे के अंदर कई घरों को और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के पहुंचने की वजह से ग्रामीण खौफ में हैं. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा कि वे करें तो क्या करें. इधर वन विभाग की टीम ने भी हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.

हाथियों के झुंड का आतंक
बता दें कि चार हाथियों के झुंड में एक शिशु हाथी भी शामिल है. ऐसे में उस शिशु हाथी को बचाने को लेकर हाथियों का झुंड आक्रामक भी नजर आ रहा है. हाथियों के आने की अब तक हाथियों ने काफी कुछ बर्बाद कर दिया है. भंडरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भी दरवाजा तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए. कई घरों की दीवारें भी तोर डाली.

ये भी पढ़ें- साहिबगंजः देशद्रोही मुखिया को पुलिस ने भेजा जेल, फर्जी शख्स को दिलाई थी नागरिकता

डरे हुए हैं ग्रामीण
वहीं, ग्रामीण रात में जाग कर मशाल जलाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यदि हाथियों के झुंड ने गांव के अंदर आतंक मचाया तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.

लोहरदगा: खेतों में फसल लहलहाने के साथ ही बेतला और आसपास के जंगलों से हाथियों का झुंड अपने भोजन की तलाश में लोहरदगा की ओर पहुंच चुका है. चार हाथियों का झुंड फिलहाल भंडरा थाना क्षेत्र के नौडीहा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहा है.

हाथियों का उत्पात

खदेड़ने की कोशिश
हाथियों के झुंड ने 24 घंटे के अंदर कई घरों को और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के पहुंचने की वजह से ग्रामीण खौफ में हैं. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा कि वे करें तो क्या करें. इधर वन विभाग की टीम ने भी हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.

हाथियों के झुंड का आतंक
बता दें कि चार हाथियों के झुंड में एक शिशु हाथी भी शामिल है. ऐसे में उस शिशु हाथी को बचाने को लेकर हाथियों का झुंड आक्रामक भी नजर आ रहा है. हाथियों के आने की अब तक हाथियों ने काफी कुछ बर्बाद कर दिया है. भंडरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भी दरवाजा तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए. कई घरों की दीवारें भी तोर डाली.

ये भी पढ़ें- साहिबगंजः देशद्रोही मुखिया को पुलिस ने भेजा जेल, फर्जी शख्स को दिलाई थी नागरिकता

डरे हुए हैं ग्रामीण
वहीं, ग्रामीण रात में जाग कर मशाल जलाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यदि हाथियों के झुंड ने गांव के अंदर आतंक मचाया तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.

Intro:Jh_loh_01_hathi aaya_pkg_jh10011
स्टोरी- भंडरा में आतंक मचा रहा हाथियों का झुंड, घर और फसलों को कर रहा बर्बाद, देखें वीडियो
एंकर- खेतों में फसल लहलहाने के साथ ही बेतला और आसपास के जंगलों से हाथियों का झुंड अपने भोजन की तलाश में लोहरदगा की और पहुंच चुका है. 4 हाथियों का झुंड फिलहाल भंडरा थाना क्षेत्र के नौडीहा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहा है. हाथियों के झुंड ने विगत 24 घंटे के भीतर कई घरों को और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के पहुंचने की वजह से ग्रामीण खौफ में हैं. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा कि वे करें तो क्या करें. इधर वन विभाग की टीम ने भी हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने को लेकर प्रयास में जुट गई है.

इंट्रो- 4 हाथियों के झुंड में एक शिशु हाथी भी शामिल है. ऐसे में उस शिशु हाथी को बचाने को लेकर हाथियों का झुंड आक्रामक भी नजर आ रहा है. हाथियों के आने की वजह से किसानों के खेतों में लगी धान गन्ना आदि फसलों पर खतरा बढ़ चुका है. अब तक हाथियों ने काफी कुछ बर्बाद कर दिया है. भंडरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भी दरवाजा तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए. कई घरों की दीवारें भी तो डाली है. हाथियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों में खौफ है. ग्रामीण रात में जाग कर मशाल जलाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि यदि हाथियों के झुंड ने गांव के भीतर आतंक मचाया तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.Body:4 हाथियों के झुंड में एक शिशु हाथी भी शामिल है. ऐसे में उस शिशु हाथी को बचाने को लेकर हाथियों का झुंड आक्रामक भी नजर आ रहा है. हाथियों के आने की वजह से किसानों के खेतों में लगी धान गन्ना आदि फसलों पर खतरा बढ़ चुका है. अब तक हाथियों ने काफी कुछ बर्बाद कर दिया है. भंडरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भी दरवाजा तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए. कई घरों की दीवारें भी तो डाली है. हाथियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों में खौफ है. ग्रामीण रात में जाग कर मशाल जलाकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि यदि हाथियों के झुंड ने गांव के भीतर आतंक मचाया तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.Conclusion:हाथियों का झुंड पहुंचा लोहरदगा, मचा रहा आतंक.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.