लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव स्थित तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ननतिलो गांव निवासी परमेश्वर लोहरा की पत्नी गहनी लोहरा (56 वर्ष) घर से कुछ दूर पर स्थित तालाब में कपड़ा साफ करने के लिए गई हुई थी. इसी क्रम में गहनी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. गहनी को पानी में डूबता देख तालाब के पास खेत में काम कर रहे कुछ किसान दौड़ कर वहां पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकाला. गहनी को अचेतावस्था में तत्काल घर लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगाः नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप
मामले की जानकारी मिलने के बाद कुडू थाना मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. घटना को लेकर कुडू थाना में यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.