लोहरदगा: रांची-लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर, 1 की मौत
जानकारी के अनुसार जिले के किस्को थाना क्षेत्र के किस्को निवासी अलाउद्दीन अंसारी का बेटा मोइन अंसारी और किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह गांव निवासी आबिद अंसारी का बेटा भाजपा नेता फारुख अंसारी मोटरसाइकिल से पतराटोली की ओर जा रहे थे. तभी ट्रक संख्या (जेएच08ई-3194) ने ब्लॉक मोड़ के पास उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान ही मोइन अंसारी की मौत हो गई.
अब तक कई लोगों की गई जान
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते हैं. सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.