लोहरदगाः जिले में एक ओझा की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक कराने के बहाने घर लाया गया था. ओझा से झाड़-फूंक भी कराई. बाद में बैठकर चाय भी पी और उसके बाद घर से बाहर निकलकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है कि आखिर ओझा की हत्या क्यों की गई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो हर्रा टोली गांव में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की इस घटना को तीन अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या जमीन विवाद या फिर झाड़-फूंक को लेकर हुए विवाद में अंजाम दी गई है.
पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा परिजनों का भी बयान दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मृतक शनिचरवा लोहरा को उसके ही घर में गोली मारकर हत्या की गई है. हत्यारों ने पहले तो झाड़-फूंक कराया, उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस सभी बिंदु पर पड़ताल कर रही है. परिजनों का भी बयान दर्ज किया गया है. घटना को तीन अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. घर के बाहर ही ओझा की गोली मारकर हत्या की गई है.