लोहरदगा: जिले में एक बार फिर भाकपा माओवादी संगठन ने उत्पात मचाया है. माओवादी संगठन लगातार किसी घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नक्सली संगठन के रीजनल कमेटी मेंबर रविंद्र गंझू के दस्ते ने सेरेंगदाग थाना अंतर्गत तुरियाडीह नदी में बन रहे पुल निर्माण में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है.
रविंद्र गंझू के दस्ते ने 1 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन में आग लगा दी. नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के चालक को ढूंढा. इसके बाद उसे मिट्टी काटने को लेकर बहाने से गांव से कुछ दूर ले गए. वहां ले जाने के बाद नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी.
इसे भी पढ़ें:- बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर दो बाइक के बीच हुई सीधी ट्क्कर, एक की मौत, 2 घायल
नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य को जल्द बंद करने की धमकी देते हुए वहां एक पर्चा छोड़ भी गए, जिसमें तमाम विकास कार्यों को बंद करने और ठेकेदारों को काम बंद करने की चेतावनी दी गई है. पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि बिना अनुमति के कोई भी काम ना करें, जो ठेकेदार पुलिस की बात मानकर काम करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नक्सलियों के इस कारनामें के बाद पुल निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.