लोहरदगा: नक्सलियों ने एक बार फिर से लोहरदगा में उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगड़ा में पुल निर्माण योजना में लगे जेसीबी और एक ट्रैक्टर को फूंक दिया है. इसके अलावा मुंशी के अपहरण की भी सूचना है. नक्सलियों ने हमले के दौरान विस्फोट कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने वारदात को अंजाम दिया है.
लोहरदगा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 1 जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को फूंका - लोहरदगा में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन जलाया
![लोहरदगा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 1 जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को फूंका naxalites-have-burnt-a-jcb-and-a-tractor-engaged-in-construction-work-in-lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9572857-thumbnail-3x2-naxal.jpg?imwidth=3840)
नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जलाया
19:13 November 17
नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जलाया
19:13 November 17
नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जलाया
लोहरदगा: नक्सलियों ने एक बार फिर से लोहरदगा में उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगड़ा में पुल निर्माण योजना में लगे जेसीबी और एक ट्रैक्टर को फूंक दिया है. इसके अलावा मुंशी के अपहरण की भी सूचना है. नक्सलियों ने हमले के दौरान विस्फोट कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने वारदात को अंजाम दिया है.
Last Updated : Nov 17, 2020, 9:28 PM IST