लोहरदगा : बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है. राजनीतिक दलों की तरफ से अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया जाने लगा है. भाजपा की ओर से भी जीत का दावा किया जाने लगा है. भाजपा के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने भी बिहार चुनाव में जीत का दावा किया है. जैसे-जैसे बिहार चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच हार और जीत को लेकर बयानबाजी भी तेज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- रांची: सीएम हेमंत सोरेन से मिले BSF के डीजी राकेश अस्थाना
सुदर्शन भगत लोहरदगा में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, भाजपा के मीडिया प्रवक्ता पशुपतिनाथ पारस भी मौजूद थे.