लोहरदगाः हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद ने हजारों की संख्या में मजदूरों के साथ हिंडाल्को मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन का आगाज किया गया. राज्यसभा सांसद की अगुवाई में लोहरदगा, गुमला, लातेहार सहित अन्य क्षेत्रों से बॉक्साइट व्यवसाय से जुड़े लोग पहुंचे.
यह आक्रोश रैली डीसी कार्यालय मैदान, कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, चेक नाका, रेलवे साइडिंग, बस पड़ाव, बाबा मठ होते हुए मैना बगीचा पथ स्थित हिंडालको मुख्यालय पहुंची. जहां पर सभा का आयोजन करते हुए हिंडालको कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. रैली में शामिल मजदूरों ने हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- मांगें पूरी नहीं हुई तो, बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजाः पारा शिक्षक
वहीं, सांसद ने कहा कि हिंडाल्को कंपनी आम मजदूरों का शोषण करने पर तुल गई है. यह कंपनी राज्य सरकार की शह पर मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंटक यूनियन मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ती आई है. आगे भी हम मजदूरों के अधिकारों के लिए आंदोलन करेंगे. हजारों की संख्या में मजदूरों की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी है कि कंपनी के खिलाफ उनका आक्रोश कितना अधिक है. अब इंटक यूनियन और मजदूर चुप बैठने वाले नहीं हैं.