लोहरदगा: शहर में हर दिन कोरोना संक्रमण के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. शहर के कई इलाकों में आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी हैं. शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. शहर के व्यवसाई के इलाकों में संक्रमण सबसे अधिक फैला है. शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. कंटेनमेंट जोन में सैंपल एकत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. एक साथ कई लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कांटेक्ट में आए लोगों और आसपास रहने वाले लोगों का सैंपल कलेक्ट करने में स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी आ रही है. लोगों का सहयोग भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल रहा है. लोग जांच कराने के लिए आगे ही नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि जिला प्रशासन की ओर से भी सहयोग दिखाई नहीं देता है.
ये भी पढ़ें: गोड्डा के वीरेंद्र महतो ने कारगिल युद्ध में दिखाया था शौर्य, शहीद की शहादत को सलाम
काफी कम संख्या में स्वास्थ्य कर्मी होने की वजह से सैंपल एकत्रित करने और जांच को लेकर आगे की प्रक्रिया में परेशानी आती है. शहर के ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक, महावीर चौक, अग्रवाल मोहल्ला, बीआईडी, पावरगंज चौक, एनवाईके गली, वीआईपी गली आदि क्षेत्रों में अब तक संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं. शहरी क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. छोटे व्यवसायियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. लोहरदगा में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कई इलाके सील पड़े हुए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमित की संख्या सबसे अधिक शहर में मिल रही है. व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी है. आम लोगों में खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लिए सैंपल एकत्रित करना और जांच बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है. राज्य के सबसे अधिक संक्रमित जिलों में से एक अभी लोहरदगा जिला बना हुआ है.
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
जिले में कोरोना वायरस का हाहाकार है. जिले के आधा से ज्यादा इलाके सील हो चुके हैं. हर दिन कोई न कोई क्षेत्र कंटेंटमेंट और बफर जोन बनता जा रहा है. लोहरदगा जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 215 हो चुकी है. हालांकि 105 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 है. वहीं, झारखंड में शुक्रवार को 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,49,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है. वहीं, 24 जुलाई को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 12.87 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.