ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग बिल पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू की दो टूक, कहा- झारखंड के लिए बेहद जरूरी - मॉब लिंचिंग बिल

झारखंड में इन दिनों मॉब लिंचिंग बिल को लेकर इन बवाल मचा हुआ है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने इस बिल को बेहद जरूरी बताया है.

mob-lynching-bill
मॉब लिंचिंग बिल
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:58 AM IST

लोहरदगा: झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर लाए गए बिल के संबंध में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने बेहद जरूरी बताया है. लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्यसभा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए दो टूक शब्दों में जवाब दिया है. सुनिए उन्होंने क्या कहा है.

ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार लाई मॉब लिंचिंग बिलः बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत


प्रदेश के साथ-साथ देश में बढ़ रहे मामले: धीरज साहू
राज्यसभा सांसद धीरज साहू लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत कहते हैं कि इस प्रकार के बिल से धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा. सवाल यह नहीं है कि धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा या नहीं मिलेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रकार का बिल बेहद जरूरी था. वह इस बिल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. मॉब लिंचिंग के मामले झारखंड ही नहीं पूरे देश में बढ़ रहे हैं.

धीरज साहू, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने स्पष्ट शब्तों में कहा कि इस प्रकार का बिल बेहद जरूरी था. इस बिल को लाकर राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है. राज्यसभा सांसद द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद अब एक नया विवाद शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. भाजपा की ओर से दिए गए बयान को लेकर राज्यसभा सांसद ने जो अपना बयान दिया है. वह निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को नागवार गुजरेगा.

बता दें कि झारखंड सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मॉब लिंचिंग बिल पास कराया है. जिसे लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है. बीजेपी इसे हड़बड़ी में लाया बिल बता रही है. वहीं सत्ताधारी दल इस बिल को बेहद जरूरी बता रहे हैं.

लोहरदगा: झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर लाए गए बिल के संबंध में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने बेहद जरूरी बताया है. लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्यसभा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए दो टूक शब्दों में जवाब दिया है. सुनिए उन्होंने क्या कहा है.

ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार लाई मॉब लिंचिंग बिलः बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत


प्रदेश के साथ-साथ देश में बढ़ रहे मामले: धीरज साहू
राज्यसभा सांसद धीरज साहू लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत कहते हैं कि इस प्रकार के बिल से धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा. सवाल यह नहीं है कि धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा या नहीं मिलेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रकार का बिल बेहद जरूरी था. वह इस बिल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. मॉब लिंचिंग के मामले झारखंड ही नहीं पूरे देश में बढ़ रहे हैं.

धीरज साहू, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने स्पष्ट शब्तों में कहा कि इस प्रकार का बिल बेहद जरूरी था. इस बिल को लाकर राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है. राज्यसभा सांसद द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद अब एक नया विवाद शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. भाजपा की ओर से दिए गए बयान को लेकर राज्यसभा सांसद ने जो अपना बयान दिया है. वह निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को नागवार गुजरेगा.

बता दें कि झारखंड सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मॉब लिंचिंग बिल पास कराया है. जिसे लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है. बीजेपी इसे हड़बड़ी में लाया बिल बता रही है. वहीं सत्ताधारी दल इस बिल को बेहद जरूरी बता रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.