ETV Bharat / state

लोहरदगा: बालू लीजधारक से पैसे लेते माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने दबोचा - clerk arrested by ACB

लोहरदगा में बालू लीजधारक से पैसे लेते माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने गिरफ्तार किया. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एससीबी एसीबी के पुलिस उपाध्यक्ष मुजीबुल रहमान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने दबोचा
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 12:56 AM IST

लोहरदगा: जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें खनन विभाग के लोहरदगा स्थित कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक एससीबी को बालू लीजधारक शकील अख्तर से शिकायत मिली थी की इंद्रजीत उपाध्याय ने लीज धारक से तीस हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेकर लीजधारक ने एसीबी से शिकायत की थी.
एसीबी ने मामले को लेकर पहले गोपनीय रूप से जांच कराई. जिसमें आरोप की पुष्टी होने के बाद एसीबी के पुलिस उपाध्यक्ष मुजीबुल रहमान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम शहर के अपर बाजार स्थित शारदा हार्डवेयर के पास पहुंची. जहां पर निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय कुछ सामान को वाहन में लोड कराने के बाद लीज धारक से पैसे ले रहे थे. इंद्रजीत ने जैसे ही 29 हजार 900 रूपए शकील अख्तर से पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़कर अपने साथ रांची ले गई. एसीबी की लोहरदगा में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

लोहरदगा: जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें खनन विभाग के लोहरदगा स्थित कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक एससीबी को बालू लीजधारक शकील अख्तर से शिकायत मिली थी की इंद्रजीत उपाध्याय ने लीज धारक से तीस हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेकर लीजधारक ने एसीबी से शिकायत की थी.
एसीबी ने मामले को लेकर पहले गोपनीय रूप से जांच कराई. जिसमें आरोप की पुष्टी होने के बाद एसीबी के पुलिस उपाध्यक्ष मुजीबुल रहमान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम शहर के अपर बाजार स्थित शारदा हार्डवेयर के पास पहुंची. जहां पर निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय कुछ सामान को वाहन में लोड कराने के बाद लीज धारक से पैसे ले रहे थे. इंद्रजीत ने जैसे ही 29 हजार 900 रूपए शकील अख्तर से पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़कर अपने साथ रांची ले गई. एसीबी की लोहरदगा में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

Intro:jh_loh_01_acb_jh10011

स्टोरी- बालू लीजधारक से पैसे लेते माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने दबोचा

एंकर- लोहरदगा में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के लोहरदगा स्थित कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। एसीबी की टीम ने खनन विभाग के क्लर्क को गिरफ़्तार कर अपने साथ रांची ले गई। एससीबी को बालू लीज धारक शकील अख्तर से शिकायत मिली थी की इंद्रजीत उपाध्याय ने लीज धारक से तीस हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसे लेकर लीज धारक ने एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने मामले को लेकर पहले गोपनीय रूप से जांच कराई। जिसमें आरोप की पुष्टी होने पर एसीबी की टीम एसीबी के पुलिस उपाध्यक्ष मुजीबुल रहमान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम शहर के अपर बाजार स्थित शारदा हार्डवेयर के पास पहुंची। जहां पर निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय कुछ सामान को वाहन में लोड कराने के बाद लीज धारक से पैसे ले रहे थे। इंद्रजीत ने जैसे ही 29 हजार 900 रूपए शकील अख्तर से लिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़कर अपने साथ रांची ले गई। एसीबी की लोहरदगा में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।Body:बालू लीजधारक से पैसे लेते माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने दबोचाConclusion:बालू लीजधारक से पैसे लेते माइनिंग के क्लर्क को एसीबी ने दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.