लोहरदगाः प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू है. घर से बाहर निकलना मना है, फिर भी कुछ लोग हैं जो पुलिस को धोखा देते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी तरह का मामला कुडू थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. यहां पर एक मारुति ओमनी कार में एंबुलेंस (ममता वाहन) का स्टीकर लगाकर कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंच गए थे. पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.
24 मोटरसाइकिल 3 कार जब्त
लॉकडाउन के नियम और निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर कुडू थाना पुलिस सख्त हो गई है. लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
प्रखंड विकास अधिकारी मनोरंजन कुमार और कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली लगातार अभियान चलाते हुए लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने को लेकर लोगों को चेतावनी भी दे रहे हैं.
कुडू थाना पुलिस ने अभियान के दौरान सड़क पर मौज मस्ती करते हुए मोटरसाइकिल से घूम रहे कुल 24 लोगों की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. साथ ही 3 कार को भी इसी प्रकार से जब्त किया गया है. इसके अलावा एक ट्रैक्टर को बालू का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है.
कुडू थाना पुलिस ने तमाम निर्माण कार्यों को फिलहाल बंद करने का निर्देश दिया है, जिससे कि लोग घर में रह सकें और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः बोकारोः पिपराडीह के मस्जिद में मिले जमात के 14 लोग, जांच में जुटी पुलिस
कुडू थाना पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच चुका है. लॉकडाउन के नियम और निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर कुडू थाना पुलिस सख्त हो गई है.
लोहरदगा में पुलिस की सख्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है, जो मोटरसाइकिल और कार से बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं. इसी क्रम में कुडू थाना क्षेत्र में 24 मोटरसाइकल, तीन कार को जब्त किया गया है.