लोहरदगा: जिले के कुड़ू-चंदवा सीमा क्षेत्र के कुड़ू थाना अंतर्गत केरवाड़ी मोड़ के पास रजनीगंधा नाम की यात्री बस और कोयला लदे ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 15 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
चालक करीब दो घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे
वहीं, दुर्घटना के बाद बस और ट्रक का चालक करीब दो घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे. बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों को निकालकर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जबकि अन्य घायलों का इलाज कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेटी की शादी टूटने पर पिता ने की आत्महत्या, नदी में कूद दे दी जान
अफरा-तफरी मच गई
बता दें कि रांची से डालटनगंज जा रही रजनीगंधा नाम की यात्री बस की सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों के चालक स्टेरिंग में दब गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. सड़क दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों और दर्जनों वाहनों की कतार लग गई थी.
ये भी पढ़ें- पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई टली
घायलों में ज्यादातर लोग पलामू और लातेहार के रहने वाले
यात्रियों के घायल होने के सूचना के बाद झामुमो जिला सचिव इश्तियाक खान समेत अन्य ग्रामीणों ने ट्रक और बस में फंसे चालकों को निकालने और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस का सहयोग किया. घायलों में ज्यादातर लोग पलामू और लातेहार के रहने वाले हैं.