लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जहर पी लिया. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें- गुमलाः छात्रा सहित तीन लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की स्थिति गंभीर
परिजनों ने कराया भर्ती
जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो गढ़ टोली गांव निवासी धर्मशाय उरांव ने शराब के नशे में कीटनाशक की बोतल को खाली कर दिया. घर के सदस्य जब भी धर्मशाय उरांव के पास पहुंचे तो वह बार-बार उल्टियां कर रहा था. इसके बाद धर्मशाई उरांव को आनन-फानन में लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने घर में रखी कीटनाशक की बोतल खाली देखी तो उन्हें समझ में आ गया कि धर्मशाय उरांव ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धर्मशाय उरांव ने ऐसा जानबूझकर किया या फिर उसने शराब के नशे में कीटनाशक को पी लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.