लोहरदगा: शहर के संजय गांधी पथ निवासी रवि भूषण सिंह और नीलिमा सिंह के पुत्र आयुष सिंह ने जेईई एडवांस्ड में सफल होकर पूरे लोहरदगा को गौरवान्वित किया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में आयुष सिंह ने पूरे झारखंड में टॉप किया है. आयुष को ऑल इंडिया रैंक में 94 वां रैंक हासिल हुआ है. उसकी सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है. जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. आयुष के दोस्त और रिश्तेदारों ने भी उसे सफलता पर बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-22 जून से खुलेंगे झारखंड के सभी स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
अपने लक्ष्य के प्रति शुरू से ही गंभीर था आयुषः बताते चलें कि आयुष के पिता रवि भूषण सिंह हिंडालको कंपनी में लोहरदगा रेलवे साइडिंग स्थित अनलोडिंग स्टेशन के साइडिंग इंचार्ज हैं और माता नीलिमा सिंह लोहरदगा में ही शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षिका हैं. माता-पिता ने बताया कि आयुष शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर था. वह 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई करता था. अब वह अपने कॉलेज के चयन को लेकर काफी उत्साहित है. परीक्षा को लेकर उसने कड़ी मेहनत की थी.
फिटजी से की थी आयुष ने जेईई परीक्षा की तैयारीः जानकारी के अनुसार आयुष ने लोहरदगा एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी. जबकि 11वीं और 12वीं की परीक्षा एलले गार्डन रांची से उत्तीर्ण की थी. आयुष ने कठिन परिश्रम और समय प्रबंधन के बदौलत लक्ष्य प्राप्त किया है. जेईई मेन में आयुष को 99.9956916 परसेंटाइल प्राप्त हुआ था. इसके बाद आयुष ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी शुरू कर दी थी. आयुष फिटजी से जेईई की तैयारी कर रहा था.