लोहरदगा: पुलिस प्रशासन ने शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराने और अनुशासित रूप से रामनवमी की शोभायात्रा संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रामनवमी की शोभायात्रा से पहले पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों का मोटरसाइकिल से भ्रमण करते हुए लोगों को अनुशासित रूप से शोभायात्रा में शामिल होने, उपद्रवियों को चिन्हित करने, पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने और शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने की अपील की. इस दौरान शहर के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों और सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित किए गए अलग-अलग जोन का भ्रमण किया गया.
अफवाह पर नहीं दें ध्यान: डीसी और एसपी ने भ्रमण के दौरान लोगों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. पुलिस-प्रशासन आपके साथ है और पुलिस प्रशासन की मदद करना आपका दायित्व है. मोटरसाइकिल दस्ता के साथ भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से सजग नजर आए. इस दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों में सद्भावना मंच के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही उन्हें समाज को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. सद्भावना मंच में काफी ज्यादा संख्या में युवाओं की सहभागिता देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हनुमान जी की जन्मस्थली हुई राममय, 28 अखाड़ा समिति निकालेंगे 13 भव्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा
लोहरदगा जिले में पिछले कई वर्षों से त्योहार या अन्य आयोजनों के दौरान विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं. इससे निपटने को लेकर पुलिस प्रशासन कोई भी कमी नहीं रखना चाहती है. यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने मोटरसाइकिल दस्ता के साथ सड़क पर उतर कर लोगों को अनुशासित रूप से त्योहार संपन्न करने को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है. साथ ही उपद्रवियों के लिए यह एक चेतावनी है कि यदि उन्होंने कोई भी हरकत की तो कानून उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतेगा.