लोहरदगा: पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली के खिलाफ कार्रवाई (Action against PLFI Naxalites In Lohardaga) की है. इस कार्रवाई में एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम बादल उरांव है. पुलिस ने बताया कि बादल उरांव की निशानदेशी पर हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी साजिश
लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने बताया कि चार अगस्त को बगडू थाने में लेवी वसूली से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुनील मुंडा और बजरंग लोहरा को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों की निशानदेही पर पीएलएफआई का पर्चा, तीन देसी पिस्टल, एक नाली बंदूक और अन्य सामान बरामद किया गया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था.
एसपी ने बताया कि सुनील और बजरंग ने बादल उरांव का नाम बताया था. गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली, इस सूचना के आधार पर सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान बादल उरांव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बादल की निशानदेही पर सुनील मुंडा के घर के पास जमीन में गाड़ा एक देसी सिक्सर और 14 जोड़ी वर्दी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि अब भी दो अभियुक्त फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली के खिलाफ कर बड़ी कामयाबी प्राप्त की है. इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियान टीम में बगडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अब्राहम अलमा मुर्मू, सहायक अवर निरीक्षक रंथु भगत सहित पुलिस बल शामिल थे.