लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस (Lohardaga police) को गुप्त के आधार पर पुलिस की टीम ने कुडू थाना क्षेत्र के ककरगढ़ गांव (Kakargarh Village) में छापेमारी की और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अमित कुमार गिरी है, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी साजिश
कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार (Kudu police station incharge Abhinav Kumar) के नेतृत्व में ककरगढ़ गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान अमित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, दो रिवॉल्वर सहित चार घातक हथियार बरामद किया गया है. इसके साथ ही 40 जिंदा कारतूस भी मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुलिस इस अपराधी की तलाश कर रही थी. लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था.
कुडू थाने की पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के पास से चार हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. एसपी आर रामकुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमित ने अपने दो साथियों का नाम बताया है. इसमें सीडी सिंह और राम रतन सिंह है. उन्होंने कहा कि अमित की निशानदेही पर पुलिस टीम कार्रवाई शुरू कर दी है.