लोहरदगा : जिले के अति संवेदनशील और सुरक्षित माने जानेवाले व्यवहार न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट और वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया है. जिसके बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि कोर्ट परिसर में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था होती है. इसके बावजूद चोरों ने आराम से कोर्ट परिसर में घुसकर सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का ताला तोड़ दिया.
ये भी पढे़ं-Lohardaga News: दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई महिला, बच्ची की मौत
रात में ही पकड़ा गया आरोपीः लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में मंडल कारा लोहरदगा के सामने की चहारदीवारी को फांद कर कोर्ट परिसर में दाखिल होकर सीजेएम कोर्ट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का ताला तोड़ने वाले शख्स को सदर थाना पुलिस ने रात में ही संदेह के आधार पर धर दबोचा था. उसने पूछताछ में कोर्ट परिसर का ताला तोड़ने की बात स्वीकार कर ली है.
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचेः जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.
जांच के लिए डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गयाः हालांकि शख्स अपने इरादे में सफल हुआ या नहीं इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पूरी घटना की जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. कोर्ट परिसर के अंदर जहां चोरी की घटना हुई है, वहां किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.