लोहरदगाः कोरोनो के संक्रमण को लेकर अब लोगों में जागरूकता आ चुकी है. इसका ताजा उदाहरण लोहरदगा में देखने को मिली है. रांची जिले के बेड़ो के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोहरदगा जिले के कुडू में स्थित उसके ससुराल के लोग हरकत में आ गए.
जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ, उसकी साली ने खुद ही आगे आकर स्वास्थ्य विभाग से जांच कराने का अनुरोध किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा साली को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.
एक सप्ताह ससुराल में था जीजा
रांची जिले के बेड़ो के रहने वाले जिससे व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह संक्रमित रिपोर्ट आने से एक सप्ताह पहले तक लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड स्थित अपनी ससुराल में रहकर गया हुआ था.
जैसे ही वह व्यक्ति बेड़ो स्थित अपने घर पहुंचा, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई. उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को रांची स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है.
इधर इस मामले की जानकारी जैसे ही उस व्यक्ति के ससुराल के लोगों को हुई, लोग हरकत में आ गए. संबंधित व्यक्ति की साली ने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ स्वास्थ्य विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
महिला ने कहा कि बेड़ो के रहने वाले जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह व्यक्ति एक सप्ताह तक अपने ससुराल में था. इस व्यक्ति की जानकारी उन्हें अब हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उनके सैम्पल की जांच कराए.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल सैम्पल की जांच कराते हुए महिला सहित अन्य दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग को इन सभी के जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
जांच रिपोर्ट से यह तय होगा कि यह लोग भी कोरोना संक्रमित हैं या नहीं. लोहरदगा में जीजा के चक्कर में साली को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होना पड़ा है. साली ही नहीं ससुराल के दो अन्य लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.