लोहरदगा: सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शंभू नाथ चौधरी और अन्य चिकित्सकों ने विधिवत रूप से अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत टीकाकरण से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया.
ये भी पढ़ें-गोड्डा की DC किरण कुमार पासी बनी मां, सरकारी अस्पताल में बेटे को दिया जन्म
स्वस्थ समाज की परिकल्पना होगी पूरी
स्वस्थ समाज की परिकल्पना को पूरा करने को लेकर मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ किया गया है. लोहरदगा जैसे पिछड़े क्षेत्र में टीकाकरण से एक भी गर्भवती महिला और बच्चे को वंचित नहीं होने देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान का शुभारंभ किया है. टीकाकरण के माध्यम से गंभीर बीमारियों से महिलाओं और बच्चों को बचाने के साथ-साथ मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है.
इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वैसी गर्भवती महिला और बच्चों का चयन करते हुए उनका टीकाकरण किया जाएगा, जो अब तक टीकाकरण अभियान से वंचित रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग का अभियान नहीं है, बल्कि यह अभियान आम लोगों का भी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को सभी के साथ मिलकर ही पूरा किया जा सकता है. अभियान की सफलता के लिए सभी संकल्पित हैं. सभी को अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित करना है, जो अब तक टीकाकरण से वंचित रहे हैं.
डॉ विजय कुमार ने कहा कि टीकाकरण का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से लोगों को बचाना है. जब मां और बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहेगी. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोग मौजूद रहे.