ETV Bharat / state

ईडी का नाम आते ही भड़क गए जेएमएम नेता, कहा- आप ED के अधिकारी तो नहीं हैं, फिर यह सवाल क्यों - झारखंड न्यूज

जेएमएम नेता विनोद पांडे (JMM leader Vinod Pandey) ने लोहरदगा में कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने हाल के समय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ, बालू घाट की नीलामी सहित अन्य मुद्दों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

jmm-leader-vinod-pandey-on-ed-questioning-cm
jmm-leader-vinod-pandey-on-ed-questioning-cm
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 10:26 PM IST

लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है. हालत ऐसी है कि ईडी का नाम सुनते ही जेएमएम के पदाधिकारी भड़क जा रहे हैं. लोहरदगा पहुंचे जेएमएम नेता विनोद पांडे (JMM leader Vinod Pandey) सवाल पर भड़क गए. उन्होंने मीडियो के पूछे जाने पर जो जवाब दिया उसे आप भी सुनिए.

ये भी पढ़ें- वन संरक्षण नियम 2022 समाप्त करे भारत सरकार या फिर 20 करोड़ आदिवसियों को दें इच्छा मृत्युः जेएमएम


सीएम के कार्यक्रम, ईडी की पूछताछ और बालू घाट पर दिया जवाब: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विनोद पांडे ने लोहरदगा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह कैसा सवाल है कि ईडी बुलाएगी तो सीएम जाएंगे या नहीं, पहले भी पूछताछ के लिए बुलाने पर सीएम गए थे. आप इडी के अधिकारी तो नहीं हैं, फिर आप यह सवाल क्यों कर रहे हैं. वहीं बालू घाट के सवाल पर केंद्रीय महासचिव ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी (Auction of sand ghats in Jharkhand) एनजीटी के आदेश पर प्रभावित होती है. कई जिलों में बालू घाटों की नीलामी कर दी गई है. सरकार के निर्देश के बाद स्थानीय समितियों को भी कई बालू घाट मिला है. लोहरदगा सहित दूसरे जिलों में भी बालू घाट को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

जेएमएम नेता विनोद पांडे

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 13 दिसंबर को लोहरदगा आगमन के कार्यक्रम को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा को लेकर यहां आ रहे हैं. वह राज्य की जनता से सीधा संवाद करने को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि खतियानी जोहार यात्रा निकालकर राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर राज्य वासियों का आभार व्यक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हितों को लेकर काम कर रही है. लगातार इस दिशा में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इससे पूर्व विनोद पांडे के लोहरदगा आने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.

लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है. हालत ऐसी है कि ईडी का नाम सुनते ही जेएमएम के पदाधिकारी भड़क जा रहे हैं. लोहरदगा पहुंचे जेएमएम नेता विनोद पांडे (JMM leader Vinod Pandey) सवाल पर भड़क गए. उन्होंने मीडियो के पूछे जाने पर जो जवाब दिया उसे आप भी सुनिए.

ये भी पढ़ें- वन संरक्षण नियम 2022 समाप्त करे भारत सरकार या फिर 20 करोड़ आदिवसियों को दें इच्छा मृत्युः जेएमएम


सीएम के कार्यक्रम, ईडी की पूछताछ और बालू घाट पर दिया जवाब: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विनोद पांडे ने लोहरदगा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह कैसा सवाल है कि ईडी बुलाएगी तो सीएम जाएंगे या नहीं, पहले भी पूछताछ के लिए बुलाने पर सीएम गए थे. आप इडी के अधिकारी तो नहीं हैं, फिर आप यह सवाल क्यों कर रहे हैं. वहीं बालू घाट के सवाल पर केंद्रीय महासचिव ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी (Auction of sand ghats in Jharkhand) एनजीटी के आदेश पर प्रभावित होती है. कई जिलों में बालू घाटों की नीलामी कर दी गई है. सरकार के निर्देश के बाद स्थानीय समितियों को भी कई बालू घाट मिला है. लोहरदगा सहित दूसरे जिलों में भी बालू घाट को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

जेएमएम नेता विनोद पांडे

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 13 दिसंबर को लोहरदगा आगमन के कार्यक्रम को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा को लेकर यहां आ रहे हैं. वह राज्य की जनता से सीधा संवाद करने को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि खतियानी जोहार यात्रा निकालकर राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर राज्य वासियों का आभार व्यक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हितों को लेकर काम कर रही है. लगातार इस दिशा में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इससे पूर्व विनोद पांडे के लोहरदगा आने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.

Last Updated : Dec 5, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.