लोहरदगा : लोहरदगा जिले में JANMASHTAMI 2022 की धूम है. अलग-अलग स्थानों पर जन्माष्टमी को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. srikrishna birth Celebration Lohardaga कार्यक्रम में श्रीकृष्ण राधा के वेश में सजे बच्चे उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. कई जगह श्रीकृष्ण को झूला झुलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तो कई जगह दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-माल खाने में 20 साल से कैद हैं भगवान श्री कृष्ण और उनके परिजनों की मूर्तियां, जानें वजह
लोहरदगा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शहर के गुदरी बाजार में श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर में भी जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भगवान श्री कृष्ण को झूले में झुलाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा के रूप में सजकर प्रस्तुति दी. इसके अलावा शहर के पावरगंज चौक पर देवी मंदिर पूजा समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया.
वहीं हटिया गार्डन में भी जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरे जिले में जन्माष्टमी की धूम है. पिछले दो दिनों से जन्माष्टमी को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की सक्रियता नजर आ रही है.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखा मोहक अंदाजः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 को लेकर लोहरदगा में उत्साह का माहौल है. पूरा शहर कान्हा के रंग में रंगा नजर आ रहा है. लोग व्रत रखे हुए हैं और मंदिर सजाए गए हैं. इधर मारवाड़ी समाज ने श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें श्रीकृष्ण राधा की वेश भूषा में सजे बच्चों का मनमोहक अंदाज दिखा. अधरों पर बंशी रखे, नाचते-गाते बच्चों ने सबका मन मोह लिया.