लोहरदगा: कोरोना वायरस का खौफ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वायरस को लेकर आम आदमी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपनी सभी इकाईयों को पूरी तरह से इसके लिए तैयार करने का काम काफी तेजी से किया गया है.
4 बेड का बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस को लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मामले में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध मरीज अगर पाया जाता है तो तत्काल उसका इलाज किया जा सके.
कोरोना वायरस की जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि वे सभी प्रकार की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से सजग हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक लोहरदगा में इस तरह का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है. बाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यहां पूरी तैयारी कर ली गई है, साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.