ETV Bharat / state

जियो सर्विलांस सिस्टम के साथ लोहरदगा पहुंची इनकम टैक्स की टीम, सांसद धीरज साहू के आवास पर फिर शुरू हुई छापेमारी - राज्यसभा सांसद

Income tax raid at MP Dheeraj Sahu residence. राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास में जांच के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा में जांच के लिए पहुंचे हैं. इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा पहुंच कर जियो सर्विलांस सिस्टम से जांच कर रहे हैं.

Income tax raid at MP Dheeraj Sahu residence
Income tax raid at MP Dheeraj Sahu residence
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 3:27 PM IST

सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी

लोहरदगा: राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के थाना टोली स्थित पुश्तैनी मकान में बुधवार को नए सिरे से इनकम टैक्स की जांच शुरू हो गई है. छह दिसंबर को लोहरदगा सहित रांची, कोलकाता और ओडिशा में एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हुई थी. जिसके बाद चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम ने लोहरदगा में रह कर जांच की थी. इस दौरान लोहरदगा से तीन बैग में सात करोड़ रुपये बरामद होने की बात भी सामने आई थी, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम यहां से चली गई थी. बुधवार को फिर एक बार इनकम टैक्स की टीम लोहरदगा पहुंची है.

तीन वाहनों में पहुंचे हैं अधिकारी: इस बार जियो सर्विलांस सिस्टम के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा पहुंचे हैं. तीन वाहनों में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और सीधे राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास के अंदर चले गए. इसके बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. परिसर के अंदर सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारी जियो सर्विलांस सिस्टम के साथ राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास के अंदर जाकर जमीन के अंदर कोई धातु या सोने-चांदी के जेवरात या महंगी चीजें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की बरामदगी की कोई खबर बाहर नहीं आई है.

लोगों की उमड़ी भीड़: जैसे ही लाेगों को पता चला कि फिर से इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा पहुंचे हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ उनके आवास के बाहर जमा हो गई. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या बरामद हुआ है और इनकम टैक्स के अधिकारियों को क्या सफलता मिली है. कोई भी इस मामले में कुछ भी नहीं की रहा है. राज्य सभा सांसद के आवास के कर्मचारी भी इस मामले में किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में इनकम टैक्स की रेड, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में छापेमारी

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद, रांची आवास पर आईटी की छापेमारी जारी, बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा हमलावर

यह भी पढ़ें: भाजपाइयों ने हजारीबाग में निकाला आक्रोश मार्च, कहा- सांसद धीरज साहू के घर कैश बरामदगी मामले की हो ईडी जांच

सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी

लोहरदगा: राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के थाना टोली स्थित पुश्तैनी मकान में बुधवार को नए सिरे से इनकम टैक्स की जांच शुरू हो गई है. छह दिसंबर को लोहरदगा सहित रांची, कोलकाता और ओडिशा में एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हुई थी. जिसके बाद चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम ने लोहरदगा में रह कर जांच की थी. इस दौरान लोहरदगा से तीन बैग में सात करोड़ रुपये बरामद होने की बात भी सामने आई थी, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम यहां से चली गई थी. बुधवार को फिर एक बार इनकम टैक्स की टीम लोहरदगा पहुंची है.

तीन वाहनों में पहुंचे हैं अधिकारी: इस बार जियो सर्विलांस सिस्टम के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा पहुंचे हैं. तीन वाहनों में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और सीधे राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास के अंदर चले गए. इसके बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. परिसर के अंदर सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारी जियो सर्विलांस सिस्टम के साथ राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास के अंदर जाकर जमीन के अंदर कोई धातु या सोने-चांदी के जेवरात या महंगी चीजें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की बरामदगी की कोई खबर बाहर नहीं आई है.

लोगों की उमड़ी भीड़: जैसे ही लाेगों को पता चला कि फिर से इनकम टैक्स के अधिकारी लोहरदगा पहुंचे हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ उनके आवास के बाहर जमा हो गई. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या बरामद हुआ है और इनकम टैक्स के अधिकारियों को क्या सफलता मिली है. कोई भी इस मामले में कुछ भी नहीं की रहा है. राज्य सभा सांसद के आवास के कर्मचारी भी इस मामले में किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में इनकम टैक्स की रेड, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में छापेमारी

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद, रांची आवास पर आईटी की छापेमारी जारी, बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा हमलावर

यह भी पढ़ें: भाजपाइयों ने हजारीबाग में निकाला आक्रोश मार्च, कहा- सांसद धीरज साहू के घर कैश बरामदगी मामले की हो ईडी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.