लोहरदगा,साहिबगंजः झारखंड में मानसून शुरू होते ही आसमानी बिजली का कहर (thunderclap in Jharkhand) लोगों पर टूट रहा है. रविवार को लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की जान (Girl dies due to lightning) चली गई है. जबकि साहिबगंज में वज्रपात से एक 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. इसी जिला में एक और जगह ठनका गिरने से दो छात्रा झुलस गयी हैं.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में बीमारियों से ज्यादा वज्रपात से होती है लोगों की मौत, चार साल में 78 लोगों ने गंवाई जान
लोहरदगा में वज्रपातः लोहरदगा में वज्रपात की घटना (lightning in Lohardaga) को लेकर इसे बेहद संवेदनशील माना जाता है. हर साल कई लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने की वजह से चली जाती है. इस साल भी मानसून शुरू होने के साथ ही वज्रपात की चपेट में आने से यह दूसरी मौत की घटना है. जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के मेरले गांव निवासी नारायण सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी किसी काम से खेतों की ओर गई हुई थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई जिसकी चपेट में आने से प्रीति बुरी तरह से झुलस गई.
ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने प्रीति को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है. यह जिला वज्रपात के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जाता है. लोहरदगा में हर साल कई लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने से चली जाती है.
साहिबगंज में वज्रपातः यहां रविवार देर शाम ठनका गिरने से सिमलढाप निवासी दयानंद शाह 50 वर्ष की मौत हो गई जबकि दो छात्रा घायल हो गयी है. बताया जाता है कि दयानंद साह अपने घर के बाहर बैठे थे, जहां ठनका गिरने से वह घायल हो गए. घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष टूडू द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना में बरहेट मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा नाजफराह खातून और आसमा खातून खिड़की बंद करने के क्रम में ठनका के झटके से घायल हो गयी. जहां इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही बरहेट उप प्रमुख रूपक कुमार साह सहित अन्य लोग पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.