लोहरदगा: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह मुश्किल होती जा रही है. बीजेपी की पहले से ही लोहरदगा सीट पर आजसू के साथ तकरार चल रही है. वहीं, लंबे समय तक बीजेपी के साथ जुड़े रहे पूर्व मंत्री सधनु भगत ने भारतीय ट्राइबल पार्टी से लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने फिलहाल अपने प्रत्याशी का नाम नहीं बताया है. इसी बीच बीजेपी के टिकट से दो बार विधायक रहें और पूर्व मंत्री सधनु भगत भारतीय ट्राइबल पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ेंगे. उनके मैदान में उतरने से बीजेपी की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी. भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सधनु भगत ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने पहले चरण के चुनाव को लेकर लोहरदगा सहित विशुनपुर, मनिका और गुमला विधानसभा सीट से भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. सधनु भगत ने कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी की अनदेखी और विकास की अवहेलना को लेकर उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: पहले और दूसरे फेज के लिए JVM के उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द, मंथन का दौर जारी
सधनु भगत ने कहा विगत 19 साल में झारखंड में विकास के बजाय यहां सिर्फ विनाश होता आया है. आम आदमी की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में वे फिर एक बार चुनाव में उतर चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें निश्चित रूप से जीत मिलेगी. भारतीय ट्राइबल पार्टी झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वे आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सधनु भगत ने कहा कि यह चुनाव विकास और विरोधियों के बीच है.
चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी. सधनु भगत झारखंड सरकार में भवन और परिवहन मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं. सधनु भगत बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं. आदिवासी समुदाय के बीच सधनु भगत की अच्छी पकड़ है. लंबे समय तक झारखंड के मूल वासियों के अधिकार को लेकर आंदोलन और उनकी लड़ाई लड़ने की वजह से सधनु भगत आदिवासियों के बीच एक मजबूत चेहरा भी माने जाते हैं. ऐसे में सधनु भगत के चुनाव मैदान में उतरने से सबसे अधिक नुकसान भारतीय जनता पार्टी को ही लगने के कयास लगाए जा रहे हैं.