लोहरदगा: गर्मी बढ़ने के साथ ही प्राकृतिक जलस्रोत सूखने लगे हैं. इससे जंगली जीव भटककर शहर का रुख करने लगे हैं. ऐसे में एक हिरण जंगल से अपने झुंड से बिछड़ गया और शहरी क्षेत्र में इधर-उधर भटकने के दौरान कुएं में जा गिरा. हिरण को कुएं में गिरा देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कुएं के मालिक मोहम्मद खालिक ने मामले की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- रांची में एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा, शहीदों को किया नमन
जांच के बाद हिरण को छोड़ा गया
हिरण को मेडिकल जांच के बाद जंगल में वापस छोड़ा गया. बता दें कि ये हिरण बगड़ू और पेशरार जंगल से अपने झुंड से भटक कर पहुंचा था. इधर-उधर भागने के दौरान हिरण कुएं में गिर गया था.
![Deer released in a safe forest after medical examination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11137929_loh_image.jpg)
लोगों की सूझबूझ की सराहना
वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को सूझबूझ दिखाने के लिए बधाई दी है. लोगों ने समय रहते मामले की सूचना उन्हें दी, साथ ही हिरण को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने को लेकर भी आभार जताया.