लोहरदगा: जिला प्रशासन के होश उस वक्त उड़ गए, जब विदेशी नागरिक के लोहरदगा शहरी क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली. विदेशी नागरिक को तत्काल जिला प्रशासन ने जांच के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों की टीम ने जांच की. उसमें वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई.
यूक्रेन से पहुंचा है विदेशी नागरिक
यूक्रेन का रहने वाला विदेशी नागरिक आंड्रे भारत घूमने के उद्देश्य से पहुंचा हुआ है. वह डेढ़ महीने पहले दिल्ली से पहुंचा था. इसके बाद वह घूमते-घूमते नेपाल चला गया. फिर बिहार में प्रवेश कर रहा था तो उसकी स्वास्थ्य की जांच की गई. कोरोना वायरस के सभी लक्षणों की जांच करते हुए उसे बिहार में प्रवेश की अनुमति दी गई. इसके बाद भटकते- भटकते विदेशी नागरिक रांची पहुंचा और फिर लोहरदगा पहुंच गया.
विदेशी नागरिक की नेतरहाट घूमने की थी तैयारी
लोहरदगा से वह नेतरहाट जाने की तैयारी में था. तभी इसकी जानकारी लोहरदगा एसडीओ ज्योति कुमार झा को हुई. लोहरदगा एसडीओ ने तत्काल मामले से सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश राणा को अवगत कराया. सदर थाना प्रभारी ने यूक्रेन के नागरिक को जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की
जहां पर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएन चौधरी ने कोरोना वायरस के लक्षण की जांच की. जांच में विदेशी नागरिक के किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं पाए जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे फिलहाल रोक दिया गया है. विदेशी नागरिक को गुरुवार को नेतरहाट जाने दिया जाएगा.
जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सर्तक
लोहरदगा जिला प्रशासन कोरेना वायरस के प्रभाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है. इसकी एक तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब एक विदेशी नागरिक के लोहरदगा शहरी क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिलने पर तत्काल उसे जांच के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि जांच में उसमें वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी किया घोषित
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया. कोरोना वायरस से देश में 60 से ज्यादा लोग संक्रमित है और महाराष्ट्र में 11, यूपी में 9 पॉजिटिव केस सामने आए.