लोहरदगा: राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न, दवा, किराना सामान की कालाबाजारी को रोकने को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता का गठन किया गया है. यह उड़नदस्ता जिले के अलग-अलग दुकानों की जांच कर ये सुनिश्चित करेगा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी न हो सके.
टीम के सदस्यों की ओर से प्रत्येक दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके लिए शहरी क्षेत्र में दो और प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक अधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत के लॉकडाउन के फैसले का चैंबर ऑफ काॅमर्स ने किया स्वागत, कहा- मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे
इन्हें किया गया उड़नदस्ते में शामिल
मुनाफाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए बनाया गए उड़नदस्ता अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए दुकानों का औचक निरीक्षण करेगा. इसमें शहरी क्षेत्र से दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश शर्मा और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार शामिल हैं.
वहीं पेशरार प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, किस्को प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी बूढ़ाय सारू, कुडू प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, कैरो प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी कमलेश उरांव, लोहरदगा प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सेन्हा प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी विजय कुमार और भंडरा प्रखंड के लिए अंचल पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता को उड़नदस्ते में शामिल किया गया है. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रतिदिन कम से कम दो से तीन दुकानों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट सौंपेंगे.