लोहरदगाः शहर के बीचोबीच स्थित अलका सिनेमा हॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने अचानक अग्निशमन वाहन की आवाज सुनी. लोग हैरान हुए लेकिन आग लगने के पीछे की वजह जान कर लोगों की हैरानी और बढ़ गई.
सिनेमा हॉल में आग लगने के बाद अग्निशामक विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया. साथ ही लोगों का आग से बचाव करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता पर छेड़खानी का आरोप, हॉस्टल की लड़कियों को करता था परेशान
बाद में लोगों को पता चला कि ये अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल था. मॉक ड्रिल शहर में कहीं पर आग लगने की स्थिति में उससे बचाव के उपाय और राहत को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार ने कहा कि आपदा से बचाव की ओर अग्रसर है.