लोहरदगा: जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन जब बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान में निकलते थे, तो उनकी जासूसी कराई जाती थी. सहायक खनन पदाधिकारी के वाहन का बाइक से पीछा किया जाता था. इसकी भनक सहायक खनन पदाधिकारी को भी लगी. इसके बाद पुलिस टीम के सहायता से सहायक खनन पदाधिकारी के वाहन का पीछा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले को लेकर बालू के कारोबारी एकजुट हो गए हैं.
लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन को सूचना मिली थी कि सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना घाट में बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. इसके बाद सहायक खनन पदाधिकारी अपने कार्यालय से अपने वाहन से अभियान में निकले. जब वह जोगना घाट पहुंचे तो वहां एक भी ट्रैक्टर नहीं मिला. सहायक खनन पदाधिकारी को संदेह हुआ. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों के दी. इसके बाद पुलिस की टीम सहायक खनन पदाधिकारी की जासूसी कर रहे लोगों को दबोच ने में जुट गई.
ये भी पढे़ं- विधायक मथुरा महतो को हुआ कोरोना, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान के पास पुलिस के जवानों ने सहायक खनन पदाधिकारी के वाहन का पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक का रहने वाला दुलारचंद डे का पुत्र रामकुमार डे बालू के कारोबारियों के साथ मिलकर सहायक खनन पदाधिकारी की रेकी करता था. इसके लिए उसे 10 हजार रुपए महीने मिलते थे. मामले को लेकर सहायक खनन पदाधिकारी ने सेन्हा थाने में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद बालू के कारोबारी एकजुट हो गए हैं. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पावन एक्का के नेतृत्व में बालू के कारोबारियों ने थाना पहुंचकर युवक को छोड़े जाने की मांग की, हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है.
लोहरदगा में सहायक खनन पदाधिकारी की रेकी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह युवक बालू के कारोबारियों के लिए सहायक खनन पदाधिकारी की जासूसी करता था. जैसे ही सहायक खनन पदाधिकारी छापेमारी अभियान में निकलते उसी दौरान बालू के कारोबारियों तक सूचना पहुंच जाती थी. इस मामले को लेकर अब बालू कारोबारी एकजुट हो गए हैं और गिरफ्तार युवक को छोड़ने की मांग कर रहे हैं.