ETV Bharat / state

लोहरदगाः कोरोना के डर से दफ्तर नहीं आ रहे पदाधिकारी-कर्मचारी, सरकारी कामकाज प्रभावित

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:53 PM IST

लोहरदगा में कोरोना के खौफ में आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कामकाज और कार्यालयों को भी प्रभावित किया है. डीसी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकांश कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी नजर ही नहीं आ रहे हैं. विगत दिन डीसी कार्यालय के एक अनुबंध वाहन चालक और मार्केट कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार के संक्रमित पाए जाने के बाद डीसी कार्यालय में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

लोहरदगा खबर
कोरोना के डर से कार्यालय नहीं आ रहे पदाधिकारी और कर्मचारी

लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति ने आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालय और कामकाज को भी प्रभावित किया है. सरकारी कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है, जिसके कारण विकास कार्य और सरकारी कामकाज भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं.

लोहरदगा खबर
कोरोना के डर से कार्यालय नहीं आ रहे पदाधिकारी और कर्मचारी


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299 पहुंच चुकी है, जिसमें से 186 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सरकारी कार्यालयों को भी चिंतित करने लगे हैं. डीसी कार्यालय परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. यहां पर भी ताला लटका हुआ है.

नहीं आ रहे कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी
जिले के सरकारी कार्यालय में कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी नजर ही नहीं आ रहे हैं. डीसी कार्यालय परिसर स्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय, खेल विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पदाधिकारियों के नहीं आने की वजह से सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि डीसी कार्यालय तक भी संक्रमण पहुंच चुका है. विगत दिन एक पदाधिकारी का ड्राइवर संक्रमित पाया गया था.


इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: कंटेनमेंट जोन में 12 बैंक, नहीं हो पा रहा कारोबार


मार्केट कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार संक्रमित
वहीं डीसी कार्यालय परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार भी संक्रमित मिला था. इसी वजह से पदाधिकारी और कर्मचारी खौफ में नजर आ रहे हैं. डीसी कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. डीसी ऑफिस के ठीक नीचे थर्मल स्कैनर और सैनेटाइजर के साथ कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है. अनावश्यक रूप से लोगों को आने जाने की अनुमति नहीं है. हर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है. साथ ही उनका रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है. पूरे डीसी कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका सीधा असर सरकारी कामकाज के साथ-साथ जनसमस्याओं के निराकरण पर भी पड़ रहा है.

लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति ने आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालय और कामकाज को भी प्रभावित किया है. सरकारी कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है, जिसके कारण विकास कार्य और सरकारी कामकाज भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं.

लोहरदगा खबर
कोरोना के डर से कार्यालय नहीं आ रहे पदाधिकारी और कर्मचारी


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299 पहुंच चुकी है, जिसमें से 186 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सरकारी कार्यालयों को भी चिंतित करने लगे हैं. डीसी कार्यालय परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. यहां पर भी ताला लटका हुआ है.

नहीं आ रहे कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी
जिले के सरकारी कार्यालय में कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी नजर ही नहीं आ रहे हैं. डीसी कार्यालय परिसर स्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय, खेल विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पदाधिकारियों के नहीं आने की वजह से सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि डीसी कार्यालय तक भी संक्रमण पहुंच चुका है. विगत दिन एक पदाधिकारी का ड्राइवर संक्रमित पाया गया था.


इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: कंटेनमेंट जोन में 12 बैंक, नहीं हो पा रहा कारोबार


मार्केट कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार संक्रमित
वहीं डीसी कार्यालय परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार भी संक्रमित मिला था. इसी वजह से पदाधिकारी और कर्मचारी खौफ में नजर आ रहे हैं. डीसी कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. डीसी ऑफिस के ठीक नीचे थर्मल स्कैनर और सैनेटाइजर के साथ कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है. अनावश्यक रूप से लोगों को आने जाने की अनुमति नहीं है. हर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है. साथ ही उनका रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है. पूरे डीसी कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका सीधा असर सरकारी कामकाज के साथ-साथ जनसमस्याओं के निराकरण पर भी पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.