ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा में फैल रहा कोविड 19 का संक्रमण, जिला स्वास्थ्य विभाग की व्यापक तैयारी

झारखंड में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. लोहरदगा में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग व्यापक तैयारी कर रहा है.

District Health Department Preparation regarding Corona in Lohardaga
लोहरदगा में कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 12:54 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले में काफी तेजी के साथ कोविड 19 का संक्रमण फैल रहा है. फिर एक बार कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति ने स्वास्थ्य विभाग और आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है. जिले में वर्तमान में 32 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग कोविड 19 से संक्रमित पाये जा रहे हैं. लगातार इस तरह के मामले आने की वजह से संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना 300 के पार! पिछले 24 घंटे में मिले 49 नए संक्रमित

ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा सामने आ रहे संक्रमितः जिले में कोविड 19 का संक्रमण बढ़ने के साथ एक महत्वपूर्ण बात यह भी देखने को मिल रही है कि ज्यादातर संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं. मुख्य रूप से लोहरदगा जिले के भंडरा, किस्को और शहरी क्षेत्र से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इसके पीछे एक वजह यह भी सामने आ रही है कि रोजगार की तलाश में पलायन करने वाले लोग जब वापस लौट रहे हैं तो वह संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक एक विचाराधीन बंदी भी संक्रमित पाये गए हैं, जिसे जेल से लाया गया था.

इस बार यह भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर संक्रमण के मामलों में संक्रमित व्यक्ति में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं पड़ रहा है. कोविड 19 के नए वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार संक्रमित व्यक्ति की पहचान कैसे होगी. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हो पा रही है, उससे पहले वह व्यक्ति सामान्य रूप से नजर आता है. जब उसकी जांच होती है, तभी यह स्पष्ट हो पा रहा है कि वह संक्रमित है. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के लिए नियमित रूप से जांच अभियान चलाना बेहद जरूरी हो गया है.

लोहरदगा सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध भी कह रहे हैं कि लोगों को सतर्क रहना होगा, सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा. मास्क लगाकर चलना जरूरी है. बार-बार साबुन से हाथ धोना भी आवश्यक है. इसके अलावा सैनिटाइजर का उपयोग करना भी जरूरी हो जाता है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह भी दी जा रही है. कुल मिलाकर सतर्क नहीं रहे तो आने वाले समय में स्थिति भयावह हो सकती है.

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. अमूमन प्रत्येक दिन यहां पर संक्रमित लोग पाया जा रहे हैं. संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन में रखकर उन पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग सक्रिय और सतर्क हो चुका है. कोरोना जांच अभियान के माध्यम से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले में काफी तेजी के साथ कोविड 19 का संक्रमण फैल रहा है. फिर एक बार कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति ने स्वास्थ्य विभाग और आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है. जिले में वर्तमान में 32 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग कोविड 19 से संक्रमित पाये जा रहे हैं. लगातार इस तरह के मामले आने की वजह से संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना 300 के पार! पिछले 24 घंटे में मिले 49 नए संक्रमित

ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा सामने आ रहे संक्रमितः जिले में कोविड 19 का संक्रमण बढ़ने के साथ एक महत्वपूर्ण बात यह भी देखने को मिल रही है कि ज्यादातर संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं. मुख्य रूप से लोहरदगा जिले के भंडरा, किस्को और शहरी क्षेत्र से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इसके पीछे एक वजह यह भी सामने आ रही है कि रोजगार की तलाश में पलायन करने वाले लोग जब वापस लौट रहे हैं तो वह संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक एक विचाराधीन बंदी भी संक्रमित पाये गए हैं, जिसे जेल से लाया गया था.

इस बार यह भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर संक्रमण के मामलों में संक्रमित व्यक्ति में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं पड़ रहा है. कोविड 19 के नए वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार संक्रमित व्यक्ति की पहचान कैसे होगी. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हो पा रही है, उससे पहले वह व्यक्ति सामान्य रूप से नजर आता है. जब उसकी जांच होती है, तभी यह स्पष्ट हो पा रहा है कि वह संक्रमित है. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के लिए नियमित रूप से जांच अभियान चलाना बेहद जरूरी हो गया है.

लोहरदगा सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध भी कह रहे हैं कि लोगों को सतर्क रहना होगा, सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा. मास्क लगाकर चलना जरूरी है. बार-बार साबुन से हाथ धोना भी आवश्यक है. इसके अलावा सैनिटाइजर का उपयोग करना भी जरूरी हो जाता है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह भी दी जा रही है. कुल मिलाकर सतर्क नहीं रहे तो आने वाले समय में स्थिति भयावह हो सकती है.

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. अमूमन प्रत्येक दिन यहां पर संक्रमित लोग पाया जा रहे हैं. संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन में रखकर उन पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग सक्रिय और सतर्क हो चुका है. कोरोना जांच अभियान के माध्यम से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2023, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.