लोहरदगा: कभी ना कभी साइकिल की सवारी आपने भी जरूर की होगी. साइकिल की सवारी कभी गरीबों की पसंदीदा हुआ करती थी, आज समाज के हर वर्ग की पसंद है. बात जब सेहत पर आई तो लोगों ने कार और मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल की सवारी को अपना लिया. स्वास्थ्य को लेकर सजग होते लोगों ने साइकिल को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया. साइकिल की सवारी आज हर आम-खास की पसंद हो चुकी है. यही कारण है कि साइकिल की मांग में अचानक से बढ़ोतरी आ गई है. सिर्फ कोरोना संक्रमण काल के दौरान साइकिल की मांग दोगुनी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम को लेकर परिवहन विभाग सख्त, 6 महीने में 80 लोगों का लाइसेंस हुआ रद्द
डॉक्टरों की सलाह आई काम
सेहत को लेकर डॉक्टर की सलाह काम आ गई. कोरोना संक्रमण के दौरान जब इम्युनिटी बढ़ाने की बात हुई तो सबसे पहले डॉक्टर की ओर से सलाह दी गई कि लोग व्यायाम, योग पर ध्यान दें. ऐसे में लोगों ने साइकिलिंग को प्राथमिकता दी. हर उम्र के लोग साइकिल की सवारी करने लगे. इसके कई फायदे नजर आए. लोग साइकिल की सवारी करने लगे. लोगों को भी लगा कि यात्री वाहन या व्यक्तिगत वाहन के बजाए क्यों न शारीरिक क्षमता का उपयोग करते हुए साइकिल चलाई जाए. इससे सेहत ही बनेगी.