लोहरदगाः जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में करंट वाली तार के चपेट में आने से किसान सुदेश्वर महतो की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुदेश्वर महतो (40 वर्ष) खेत में काम करने के बाद घर आया. वहीं, घर के बाहर करंट वाली तार पड़ी थी. वह तार को उठाकर दूसरे जगह कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- राजधानी की 'कलंक' कथा के खलनायकों पर कार्रवाई, टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर गिरी गाज
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच और किसान की मौत के कारणों की पड़ताल कर रही है.