लोहरदगा: जिले में नदी में वृद्धा का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वृद्धा की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के जनवल गांव निवासी सुकरा उरांव की पत्नी बुधमनियां उरांव के रूप में हुई है. वृद्धा का शव होंदगा नदी में मिला है. किस्को थाना क्षेत्र के जनवल गांव के कुछ लोग होंदगा नदी में नहाने के लिए गए हुए थे, तभी उन्होने नदी में एक शव तैरते देखकर किस्को थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की सहायता से शव की पहचान कराई गई.
ये भी पढ़ें: 8 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट बिल्डिंग, लेंगे कोविड-19 से जुड़ी फीडबैक
शव की पहचान बुधमनियां उरांव के रूप में हुई. वृद्ध महिला सुबह से घर से लापता थी. पुलिस को संदेह है कि नदी में नहाने के दौरान वृद्धा की मौत नदी में डूबने से हुई है. पुलिस ने यूडी के तहत मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.