ETV Bharat / state

Murder In Lohardaga: लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित कुएं से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक के गले में पत्थर बंधा लटका है. मामले में पुलिस को परिजनों से जो जानकारी मिली है, वो बेहद चौंकानेवाली हैं. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके. परिजनों ने पुलिस को क्या दिया है बयान जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Dead body recovered from well In Lohardaga
Lohardaga Police Station
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:48 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु फेंकुआ टोली गांव में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे की जो वजह निकलकर सामने आ रही है, वह बेहद चौंकाने वाली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कुएं से निकलावाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं-Gangrape And Murder In Lohardaga: महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, शव को कुएं में फेंका

11 जनवरी से लापता था युवक: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु फेंकुआ टोली गांव निवासी सोमे उरांव का पुत्र अजय उरांव उर्फ राणा उरांव विगत 11 जनवरी की रात से लापता था. वह घर में खाना खाने के बाद परिजनों को कह कर निकला कि वह सोने के लिए खलिहान में जा रहा है. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम गांव स्थित एक कुएं से अजय उरांव का शव बरामद किया गया. अजय उरांव के गले में पत्थर बांधकर उसे कुएं में डाला गया था.

जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः इस मामले में अजय उरांव के भाई जोरी पंचायत के मुखिया राजू उरांव का कहना है कि जमीन विवाद में उसके भाई की हत्या की गई है. पहले भी उसके पिता की हत्या कर दी गई थी. गांव में ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. उन्होंने फिर एक बार न्यायालय में जमीन विवाद के मामले को दायर किया है. जिसके बाद षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या की गई है.

क्या कहती है पुलिसः इस मामले में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि अजय उरांव के गले में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंका गया था. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है. हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु फेंकुआ टोली गांव में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे की जो वजह निकलकर सामने आ रही है, वह बेहद चौंकाने वाली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कुएं से निकलावाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं-Gangrape And Murder In Lohardaga: महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, शव को कुएं में फेंका

11 जनवरी से लापता था युवक: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु फेंकुआ टोली गांव निवासी सोमे उरांव का पुत्र अजय उरांव उर्फ राणा उरांव विगत 11 जनवरी की रात से लापता था. वह घर में खाना खाने के बाद परिजनों को कह कर निकला कि वह सोने के लिए खलिहान में जा रहा है. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम गांव स्थित एक कुएं से अजय उरांव का शव बरामद किया गया. अजय उरांव के गले में पत्थर बांधकर उसे कुएं में डाला गया था.

जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः इस मामले में अजय उरांव के भाई जोरी पंचायत के मुखिया राजू उरांव का कहना है कि जमीन विवाद में उसके भाई की हत्या की गई है. पहले भी उसके पिता की हत्या कर दी गई थी. गांव में ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. उन्होंने फिर एक बार न्यायालय में जमीन विवाद के मामले को दायर किया है. जिसके बाद षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या की गई है.

क्या कहती है पुलिसः इस मामले में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि अजय उरांव के गले में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंका गया था. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है. हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.